शैल इको मैराथन इंडिया में दौड़ेगी इकोफ्रेंडली कार, 1ली. में करेगी 121 किमी तय

Published on -

 चेन्नई।

अब आपको मिलाते हैं कुछ ऐसे स्टूडेंट्स से जो इकोफ्रेंडली कार बनाने के लिए जुटे हुए हैं। चेन्नई स्थित SRM यूनिवर्सिटी के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 31 छात्रों की टीम ने एक ऐसी सिंगल सीटर बाइक कार बनाई है, जो एक लीटर पेट्रोल में 121 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इस कार का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया गया है जिसे बेंगलुरू में 19 से 22 नवंबर तक होने वाली शैल इको मैराथन इंडिया में प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कार की क्षमता के बारे में पता चल जाएगा और यदि ये अपने उद्देश्य में कामयाब पाई जाती है तो इसे फिर ये कार एशिया शैल ईको मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। 

इसे बनाने वाली टीम ने पूरे एक साल की मेहनत के बाद इसे डिजाइन किया है। मेहनत के साथ इन स्टूडेंट्स ने अपना जेबखर्च भी इसमें लगा दिया, थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर करीब तीन लाख की लागत से ये अनूठी कार बनाई  गई है। इसकी बॉडी काफी हल्की कार्बन फाइबर और एल्यूमिनियम की बनी है और इंजन 50 सीसी का है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News