MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

भारत में लॉन्च हुई JioTele OS वाली पहली Smart TV, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
टेक्नोलॉजी के मामले में अब नए आविष्कार तेजी से हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में थॉमसन ने एक शानदार स्मार्ट टीवी पेश किया है। कंपनी ने जिओ टेलिओस वाला पहला स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत कंपनी ने बेहद किफायती रखी है, जिसके चलते ग्राहकों के बीच इस टीवी की चर्चा हो रही है।
भारत में लॉन्च हुई JioTele OS वाली पहली Smart TV, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!

दिग्गज टेक ब्रांड थॉमसन ने JioTele OS के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप स्मार्ट टीवी लेने की योजना बना रहे हैं, तो थॉमसन का यह QLED टीवी आपके लिए बेहद शानदार विकल्प हो सकता है। इस टीवी में 43 इंच की 4K स्क्रीन मिलती है, साथ ही आपको नया जिओ टेलिओस ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सेस करने को भी मिलेगा। इसके अलावा, थॉमसन का यह ब्रांड न्यू स्मार्ट टीवी यूजर्स को बेस्ट कंटेंट रिकमेंडेशन भी प्रोवाइड करवाता है। इस टीवी में टीवी चैनल्स के अलावा पॉपुलर ओटीटी एप्स का सपोर्ट भी मिलता है।

थॉमसन के इस शानदार टीवी में कई जबरदस्त फीचर्स जोड़े गए हैं, जो ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। टीवी में एचडीआर और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। भारत में इस टीवी की कीमत इतनी सस्ती रखी गई है कि मिडिल क्लास परिवार भी इसे आसानी से खरीद सकता है। दरअसल, कंपनी ने अपनी इस टीवी की कीमत मात्र 18,999 रुपये रखी है।

कंपनी दे रही शानदार फायदे

इसके अलावा, अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने एक जबरदस्त प्लान अपनाया है। कंपनी इस टीवी के साथ 3 महीने तक का जिओ सिनेमा और जिओसावन का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दे रही है। इसके अलावा, अगर आप गेम खेलने के बेहद शौकीन हैं, तो यह टीवी आपके लिए शानदार हो सकती है। दरअसल, कंपनी इस टीवी के साथ एक महीने तक का जिओ गेम्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है।

थॉमसन का यह शानदार स्मार्ट टीवी कई बड़े ब्रांड्स को भी टक्कर देने वाला है। यह टीवी एमआई टीवी जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए बड़ा कंपटीशन खड़ा कर सकती है, क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत बेहद कम रखी है और इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि थॉमसन की यह टीवी ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।

जानिए JioTele OS के शानदार फीचर्स

अगर इस टीवी के शानदार फीचर्स की बात करें, तो इसमें 43 इंच का क्लैड डिस्प्ले दिया गया है। यह टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आकर्षक लुक देती है। साथ ही, इस टीवी में 4K रेजोल्यूशन के साथ एचडीआर सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलता है। ऑडियो क्वालिटी की बात करें, तो यह भी बेहद शानदार है। दरअसल, इस टीवी में 40W डुअल बाय ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा, इसमें अम्लॉजिक प्रोसेसर और जिओ टेलिओस दिया गया है। साथ ही, 2GB रैम और 8GB स्टोरेज भी इसमें उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, टीवी में बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट भी जोड़ा गया है।