अक्सर जब हमारा स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है, तो हम पुलिस स्टेशन जाते हैं और इसकी एफआईआर करवाते हैं। हम यह कंप्लेंट दर्ज करवाते हैं ताकि हमारा फोन हमें मिल जाए और हमारे फोन का पता लग सके। आजकल फोन हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है, ऐसे में इसका गुम होना या चोरी हो जाना हमें सबसे ज्यादा टेंशन में डाल देता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपका फोन चोरी होने पर आपको पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है, ना ही एफआईआर दर्ज करवाने की जरूरत है। आप अपना फोन खुद भी ढूंढ सकते हैं। तो आप शायद हैरान हो जाएं, लेकिन हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बता रहे हैं।
न सिर्फ आप इन तरीकों से अपने खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं, बल्कि आप अपने डेटा को भी सुरक्षित रख सकते हैं। अक्सर फोन चोरी होने पर हमारा महत्वपूर्ण डेटा भी गलत हाथों में पहुंच जाता है, ऐसे में डेटा को सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है।

Google Find My Device की मदद से
आप Google Find My Device की मदद से अपनी लोकेशन का पता लगा सकते हैं। यह आपको एकदम सही और करंट लोकेशन बताता है। इसके लिए आपको अपनी मेल आईडी की जरूरत होगी। अगर आपने अपने गूगल अकाउंट को मोबाइल में लॉगिन किया है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको गूगल पर सिर्फ “Find My Device” सर्च करना है, जिसके बाद आप इसे ओपन कर लीजिए। फिर आपको अपने गूगल अकाउंट को ओपन करना है और अपनी गूगल आईडी से लॉगिन करना है। कुछ ही सेकंड में आपको यह जानकारी लग जाएगी कि आपका फोन कहां है। अगर आपके फोन में इंटरनेट और लोकेशन दोनों ही ऑन हैं, तो आप फोन को लॉक भी कर सकते हैं और उसमें रिंग भी बजा सकते हैं, चाहे वह साइलेंट मोड पर ही क्यों न हो।
CEIR पोर्टल की मदद से
इसके अलावा CEIR पोर्टल की मदद से भी आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। दरअसल, जब भी फोन चोरी होता है तो हमें सबसे ज्यादा चिंता हमारे डेटा की होती है, क्योंकि हमारा डेटा गलत हाथों में पहुंच सकता है। ऐसे में इस डेटा का कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है। इस स्थिति में भारत सरकार के केंद्रीय इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्रेशन (CEIR) पोर्टल पर आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यह पोर्टल फोन के IMEI नंबर के आधार पर आपके फोन को पूरे देश में ब्लॉक कर देता है। यानी अगर कोई आपके फोन का गलत इस्तेमाल करना चाहेगा तो उसका पता तुरंत पुलिस को लग जाएगा। अगर कोई आपके फोन में दूसरी सिम भी डालेगा, तो भी पुलिस उसका पता लगा लेगी।
ईमेल से भी अपने फोन को ट्रेस कर सकते हैं
इसके अलावा आप ईमेल से भी अपने फोन को ट्रेस कर सकते हैं। अगर आपने अपने खोए हुए स्मार्टफोन में गूगल अकाउंट को लॉगिन किया है और किसी अन्य डिवाइस में भी आपकी ईमेल आईडी लॉगिन है, तो आप इसकी मदद से लोकेशन देख सकते हैं। इसके लिए आपको Google Location History और Account Activity पर जाना होगा, जहां से आप अपनी आखिरी लोकेशन देख सकते हैं। आप गूगल मैप्स की लोकेशन को टाइमलाइन पर भी देख सकते हैं। ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, ना ही एफआईआर दर्ज करवाने की जरूरत है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से आपको हमेशा एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए।