Tata Play: अपने पैक में से Sony चैनल्स को हटाएगा Tata Play, जानिए क्यों लिया गया यह बड़ा फैसला

Tata Play: टाटा Play ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अपने पैक से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के चैनलों हटाना शुरू कर दिया है। वहीं इससे नाराज एसपीएनआई ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Rishabh Namdev
Published on -

Tata Play: टाटा Play ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) के चैनलों को अपने पैक से हटाने का निर्णय लिया है। वहीं इस कदम से प्रभावित एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवा में बदलाव देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार डीटीएच सेवा प्रदाता Tata Play ने यह निर्णय कम दर्शक संख्या के आधार पर लिया है, लेकिन एसपीएनआई ने इस निर्णय को लेकर तीव्र विरोध जताया है।

Tata Play का निर्णय

दरअसल Tata Play (पहले Tata Sky) ने अपने चैनल पैक से एसपीएनआई के चैनलों को हटाने का बड़ा निर्णय लिया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि यह निर्णय कंपनी द्वारा अपने चैनल पैक को सुव्यवस्थित करने के प्रयास का हिस्सा है। Tata Play ने जानकारी दी है कि चैनलों को हटाने के बाद मासिक शुल्क में भी इसी आधार पर संशोधन किया जाएगा।

वहीं कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरित नागपाल ने कहा कि, “हम चैनल पैक से कम लोकप्रिय चैनलों को हटाकर और मासिक शुल्क में बदलाव करके उसे और अधिक व्यवस्थित कर रहे हैं। यह कदम ग्राहकों को अधिक किफायती और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।”

एसपीएनआई ने किया विरोध

दरअसल एसपीएनआई ने इस फैसले को ‘अनुचित’ और ‘चौंकाने वाला’ बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि Tata Play का ‘कम दर्शकों की संख्या’ का दावा गुमराह करने वाला है और यह निर्णय बिना उचित सूचना और ग्राहकों की प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करते हुए लिया गया है।

जानकारी दे दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब Tata Play ने अपने चैनल पैक से चैनल हटाने का फैसला किया है। दरअसल मार्च 2022 में, Tata Play ने अपने करीब आधे ग्राहकों के सब्सक्रिप्शन प्लान को डाउनग्रेड कर दिया था। इस बदलाव से ग्राहकों को हर महीने 30 से 100 रुपये तक की बचत हुई थी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News