भारत में लॉन्च होने जा रहा सबसे सस्ता 45W 5G रियलमी स्मार्टफोन, सोशल मीडिया पर कंपनी ने दी जानकारी

Realme Smartphone: रियलमी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अगले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इस फोन को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कई फीचर्स है जो यूजर को पसंद आ सकते है।

Saumya Srivastava
Published on -

Realme Smartphone: 2 अप्रैल को रियलमी भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन को लेकर मार्केट में अभी से चर्चा हो रही है। कंपनी ने बताया कि इस फोन का नाम Realme 12x 5G होगा। जो अब तक का सबसे सस्ता 45W 5G फोन होगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस फोन के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते है क्या खास है इस फोन में। साथ ही इसकी कीमत और फीचर्स।

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स के अपने अकाउंट से इस फोन के लॉन्च डेट का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि Realme 12x 5G को 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के इस नए स्मार्टफोन को कंपनी ने एंट्री लेवल 5जी फोन बताया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जो 12 हजार रुपये के अंदर 45W की फास्ट चार्जिंग और 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

सोशल मीडिया पर जारी किया टीजर

रियलमी के इस नए स्मार्टफोन का टीजर भी कंपनी ने जारी किया है। इस टीजर में यह फोन दो कलर्स में दिखाई दे रहा है और फोन के पिछले हिस्से में बीचों-बीच सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। बता दें कि रियलमी फोन के कई फीचर्स पहले से लीक हुए थे। लेकिन अब इस फोन की कीमत का भी लीक हो गई है। आइए जानते है क्या है इस फोन की कीमत।

नए फीचर्स के साथ रियलमी फोन

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.72 इंच की एलसीडी फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं इसके प्रोसेसर के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है। इस फोन में कैमरा की बात करें तो 50MP का मेन कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सहित कई फीचर मौजूद है। फोन की कीमत की बात की जाएं तो इसकी शुरूआती कीमत 12,000 रुपये से कम हो सकती है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News