ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में टू व्हीलर निर्माता कंपनी KTM ने अपनी केटीएम ड्यूक की सीरीज से पर्दा हटा दिया है। भारत में KTM 125 Duke, 200 Duke, 250 Duke और 390 Duke के नए कलर मॉडल को कंपनी ने पेश कर दिया है। जो दिखने में काफी आकर्षक लग रहा है। KTM 125 Duke अब भारत में इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और कैरेमिक शेड में उपलब्ध है।
हालांकि बाइक इस डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसका नया कलर इसे काफी कूल लुक दे रहा है। बाइक में ऑरेंज, ब्लू और ब्लैक का इस्तेमाल किया गया है। बता दें की KTM 125 Duke 124.7cc सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन पर आधारित है। वहीं यह बाइक 14.3bhp और 12Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। जिसकी शुरुआती कीमत 1,78,041 रुपये है। 200 Duke और 250 Duke की कीमत 1,91,693 रुपये है।
यह भी पढ़े… Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV का सस्पेंस खत्म, आनंद महिंद्रा ने बताई लॉन्चिंग तारीख
वहीं बात 200 Duke और 250 Duke की करें तो इसे डार्क सिल्वर मेटालिक और एबोनी ब्लैक से पेंट किया गया है, जो इसे काफी आकर्षक लुक देता है। 390 Duke को डार्क Galvano लुक दिया गया है, जो किसी को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। 390 Duke की शुरुआती कीमत 2,96,230 रुपये है।