वीवो, रियलमी, टेक्नो और iQOO इन चार कंपनियों के फोन फरवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। यूजर्स को बेसब्री से इन फोन्स का इंतजार है। दरअसल, रियलमी और वीवो जैसी कंपनियों के फोन भारत में बेहद पसंद किए जाते हैं। फरवरी का महीना इन कंपनियों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि ये कंपनियां कम बजट में प्रीमियम फीचर्स वाले फोन भारतीय बाजार में उतारने जा रही हैं।
अगर आप भी स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए फरवरी का महीना खास हो सकता है। इस खबर में हम आपको इन कंपनियों के लॉन्च होने वाले मॉडल्स के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वीवो और रियलमी के कौन से फोन फरवरी के महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे।
Tecno Pova 7 Series
सबसे पहले अगर हम टेक्नो की बात करें, तो फरवरी में कंपनी का Tecno Pova 7 Series फोन लॉन्च होने वाला है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कंपनी की ओर से इस फोन की इमेज जारी कर दी गई है। इसके कैमरे के साथ यूनिक LED लाइट देखने को मिलेगी। कैमरा एडवांस AI फीचर्स के साथ यूजर्स को मिलेगा।
Vivo V50
वहीं, वीवो फरवरी के महीने में अपना Vivo V50 मॉडल लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP का शानदार कैमरा मिलेगा। यह फोन Snapdragon 7 Generation 3 चिपसेट के साथ आएगा। इसका 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा।
iQOO Neo 10R
फरवरी का महीना iQOO के लिए भी बेहद शानदार रहेगा। दरअसल, कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में एक फोन उतारने जा रही है, जिसका नाम iQOO Neo 10R होगा। इस फोन में यूजर्स को 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन 80W / 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसकी बैटरी कैपेसिटी 6400mAh होगी। इस फोन का कैमरा भी दमदार होगा। इसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Realme Neo 7
फरवरी के महीने में ही रियलमी भी भारत में एक शानदार फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का Realme Neo 7 फोन फरवरी के महीने में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला फोन होगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट मिलेगा। यह फोन 16GB RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।