स्पीड के मामले में इस इलेक्ट्रिक बाइक ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, ₹40,000 की मिल रही सब्सिडी

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। Svitch CSR 762 Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी स्विच (Svitch) मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल CSR 762 को लॉन्च कर यहाँ के बाज़ार में कदम रख दिया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपए बताई जा रही है और इस पर 40 हजार रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है। खबर है कि 2022 में CSR 762 प्रोजेक्ट में कंपनी 100 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी। गुजरात के एशियाई शेरों से इंस्पायर्ड इस बाइक का डिजाइन देखने में आकर्षक है। वहीँ स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक पहले इसी साल जुलाई-अगस्त तक लॉन्च होने की उम्मीद थी। ग्लोबल मार्केट में यह बाइक नवंबर 2021 में लॉन्च किया हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – Yamaha की इन दो बाइक्स के लोग हुए दीवाने, रोज बिक रही धड़ल्ले से, आखिर क्या है इसमें खास


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya