Twitter Tick: एलन मस्क के आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई नए बदलाव हो रहे हैं। कई फीचर्स जारी भी हो चुके हैं और वही अब भी कुछ बाकी है। इन्हीं बदलाव में से एक ट्विटट टिक है। पहले यह टिक वेरीफाइड लोगों के प्रोफाइल पर मिलता था। लेकिन हाल ही में नए कलर बैजेस लॉन्च किये गए हैं। इन रंगों का इस्तेमाल अलग-अलग संस्थानों और यूजर्स को वेरफाइड करने के लिए शुरू कीये गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डन और ब्लू के बाद इस लिस्ट में ग्रे कलर भी शामिल हो चुका है और अन्य की टेस्टिंग चल रही है।
ब्लू टिक उन लोगों को मिलेगा जो टि्वटर वेरीफिकेशन क्राइटेरिया के तहत आते हैं। प्रोडक्ट और कुछ निश्चित रिक्वायरमेंट पूरा करेंगे। अलग-अलग लेबल्स के जरिए आसानी से प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में पहचान कर पाएंगे। गोल्ड लेबल ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट के लिए दिया जाएगा, जो ब्लू के जरिए संचालित होगा।
सरकारी अकाउंट, मल्टीलैटरल ऑर्गेनाइजेशन, पब्लिक सेफ्टी एजेंसी और नेशनल लेवल की एजेंसी को ग्रे टिक मिलेगा। इस लिस्ट में डिप्लोमेटिक लीडर्स, कैबिनेट मेंबर्स, इन्स्टिच्यूशनल अकाउंटस् और आधिकारिक प्रवक्ता भी इस लिस्ट में शामिल है।
आने वाले समय में ट्विटर पर नए कलर बैजेस भी नजर आ सकते हैं। ऑफिशियल लेवल, मीडिया आउटलेट्स, मेजर ब्रांडस और पब्लिशर्स और बिजनेस पार्टनर को दिया जाएगा। वहीं सरकारी मीडिया लेबल्स और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त मीडिया भी अलग ट्विटर लेवल मिलता है। उनके प्रोफाइल पर छोटा सा फ्लैग साइन मिलेगा। फिलहाल, पर्पल और ग्रीन कलर बैजेस को लेकर भी टेस्टिंग चल रही है।
Today, we’re rolling out Twitter Blue for Business, a new program that lets businesses distinguish their brands and key employees on Twitter. These accounts will show a square company badge next to their display names. pic.twitter.com/d6sNPqFNnY
— Twitter Business (@TwitterBusiness) December 19, 2022