भारत में लॉन्च हुए Infinix Note 40 Pro 5G के दो धांसू फोन, मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई और फीचर्स, यहां जानें कीमत

Infinix Note 40 Pro 5G in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Infinix Note 40 Pro 5G in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के साथ कई ऐसे फीचर्स दिए है जो अभी कर किसी और स्मार्टफोन में कम ही देखने को मिले है। कंपनी ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की है। जिसमें से एक Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज है वहीं, दूसरी Infinix Note 40 Pro Plus 5G है। आइए जानते है इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन के फीचर्स और उनकी कीमत।

यूजर्स को मिलेगा वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट

कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन सबसे खास होने वाला है। कंपनी का दावा है कि ये पहली ऐसी एंड्रॉयड सीरीज है जिसमें यूजर्स को वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट नाम का फीचर मिलेगा। इस सीरिज की पहली सेल आपको 25 अप्रैल से आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगी। इस स्मार्टफोन में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलने वाले है जो यूजर्स को पसंद आएंगे।

कमाल के है नए सीरीज के फीचर्स

बता दें कि Infinix Note 40 Pro 5G में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। वहीं इसके स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर भी दिया है। फोटो के लिए इसमें आपको 108+2+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा जैसा सेटअप भी दिया है। वहीं 32 मेगापिक्सल का कैमरा सिर्फ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। इसमें बैटरी 5000mAh की दी गई है।

जानिए क्या है इनकी कीमत

कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जहां पर Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरूआती कीमत 21 हजार 999 रुपये से है। वहीं Infinix Note 40 Pro Plus 5G स्मार्टफोन 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो ये आपको 24, 999 में मिलेगा।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News