Vivo भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को एक शानदार तोहफा देने जा रही है। दरअसल कंपनी अपना सबसे शानदार फोन Vivo x200 सीरीज भारत में लॉन्च करने वाली है। इसकी पुष्टि कंपनी द्वारा कर दी गई है। वहीं कंपनी ने इसका एक आधिकारिक टीजर भी जारी किया है। जानकारी के मुताबिक लॉन्च डेट से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। हालांकि कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट भी जारी करने वाली है।
कंपनी का यह फोन X सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन होने वाला है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फोन का एक टीजर लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। खासकर इस फोन का कैमरा स्पेशल बताया जा रहा है।
कंपनी ने फोन के कैमरे को खास बताया
बता दें की कंपनी ने यह फोन पहले मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को यूजर द्वारा जमकर पसंद किया गया है। वहीं अब कंपनी भारतीय बाजार में भी धमाका करने वाली है। सोशल मीडिया पर जारी टीजर में कंपनी ने फोन के कैमरे को खास बताया है। फोन में स्पेशल माइक्रो फोटो लेने की क्षमता है। जबकि फोन को चांद की फोटो लेने के लिए भी केंद्रित किया गया है। कंपनी द्वारा बताया गया है कि इसका कैमरा सेटअप जबरदस्त होने वाला है। वहीं लॉन्च डेट पर नजर डाली जाए तो उम्मीद लगाई जा रही है कि, भारतीय बाजार में यह फोन नवंबर के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
The world up close… Where will you look first?
Discover beauty that has always been right in front of you.Coming soon.#vivoX200Series pic.twitter.com/dtaZ6KjnoO
— vivo India (@Vivo_India) November 23, 2024
Vivo x200 pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले
वहीं इस फोन की स्पेसिफिकेशन पर नजर डाली जाए तो Vivo x200 में 6.67 इंच का एलटीपीएस अमाउंट डिस्प्ले दिया जा रहा है। जबकि 120Hz के रिफ्रेश रेट को यह सपोर्ट कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने Vivo x200 pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसकी ब्राइटनेस 4500 नेट हो सकती है। जबकि इसके बैटरी पर नजर डाली जाए तो Vivo x200 pro में 6000mAh की बैटरी जबकि x200 में 5800mAh बैटरी यूजर्स को मिल सकती है। इसके साथ ही 90W फास्ट चार्जिंग फोन सपोर्ट करने वाला है। जो दिखाता है कि यह लंबे समय तक उपयोग की क्षमता रखता है।