MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Vivo का वाय सीरीज स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Written by:Amit Sengar
Published:
Vivo का वाय सीरीज स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। वीवो एक चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी है जो वाय सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y75 4G इसी महीने भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले Vivo Y75 4G के फीचर्स लीक हो गए हैं। Vivo Y75 4G को लेकर कहा जा रहा है कि वीवो के इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप नॉच होगी। कहा जा रहा है कि फोन में एक स्पेशल बटन मिलेगा जिसके साथ पावर और वॉल्यूम बटन दोनों मिलेगा। बता दें कि इसी साल जनवरी में Vivo Y75 5G को भारत में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़े…शेयर मार्किट : बीते हफ्ते छाया मातम, निवेशकों को बड़ा नुकसान

सूत्रों के मुताबिक इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। औरमीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 4 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड होगा और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो होगा। सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़े…Gwalior News : दिनदहाड़े भीड़ भरे तिराहे पर लूट, डेढ़ लाख के सोने के जेवर लेकर लुटेरे फरार

बता दें कि फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 4020mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन का वजन 172 ग्राम होगा। इसी साल जनवरी में Vivo Y75 5G को भारत में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Vivo Y75 5G की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है। फोन को एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है।