Thu, Dec 25, 2025

Vi के यूजर्स को बड़ा झटका, कम की सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Vi के यूजर्स को बड़ा झटका, कम की सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी

Vodafone Idea : अगर आप वोडाफोन यूजर है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। हाल ही में VI ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल कंपनी ने सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। बताया जा रहा 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम किया गया है। अब यूज़र्स इन दोनों प्लान्स में ही लॉन्ग वैलिडिटी का लुफ्त नहीं उठा सकेंगे।

ऐसा टेलिकॉम कंपनी ने इसलिए किया है ताकि वह अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर के आंकड़ें को बढ़ा सके। इन दिनों कंपनी अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। अभी तक कंपनी को एआरपीयू से ज्यादा ग्रोथ नहीं हुई है। इस वजह से वैलिडिटी को कम कर कके अब वह इससे अपने यूज़र्स को बढ़ा सकेगी। चलिए जानते हैं आखिर कंपनी ने कितने दिन की वैलिडिटी को कम किया है और इससे आपको क्या नुकसान होंगे।

यहां जानें कितनी कम हुई Vodafone Idea की वैलिडिटी 

अभी तक लोग 99 रूपये के प्लान पर करीब 28 दिन की वैलिडिटी का लुफ्त उठाते थे लेकिन अब इसे कम करके सिर्फ 15 दिन कर दिया गया है। अब एक दिन का 6.6 रुपये कर दिया गया है। हालांकि इसके अलावा जो बेनिफिट्स मिलते थे वो वैसे के वैसे ही रखे गए है। इसमें आपको 200MB डेटा, 999 रुपये का टॉकटाइम ऑफर मिलता है। लेकिन इस प्लान में आपको SMS सर्विस ऑफर नहीं की जाती है।

128 रुपये वाले प्लान में आपको पहले 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी लेकिन अब इसे सिर्फ 18 दिन का कर दिया गया है। इस प्लान का डेली usage कॉस्ट 7.11 रुपये हो गया है। इसमें भी बेनिफिट्स पहले की तरह ही रहेंगे। साथ ही इसमें नाइट मिनट्स का बेनिफिट्स रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध है।

आपको बता दे अभी तक ये वैलिडिटी सिर्फ मुंबई के यूज़र्स के लिए कम की गई है बाकि जगह पहली की तरह ही आपको वैलिडिटी दी जाती है। आप अगर मुंबई के नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं। है