WhatsApp Latest Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए उसमें नए नए फीचर जोड़ता रहता है। इस बार भी उसने एक ऐसा ही फीचर पेश किया है। जो यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का नाम डिस्बेल लिंक प्रिव्यू है। इस फीचर को लेकर अभी कुछ दिनों पहले ही व्हाट्सऐप ने टेस्टिंग की थी। अब वो इसे यूजर्स के लिए रोलआउट करने वाला है।
प्राइवेसी होगी पहले से ज्यादा मजबूत
WabetaInfo ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप जल्द ही डिस्बेल लिंक प्रिव्यू है नाम का फीचर लेकर आ रहा है। इस नए फीचर को वो जल्द ही यूजर के लिए रोलआउट कर देगा। रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स की प्राइवेसी पहले से ज्यादा बेहतर और मजबूत रहेगी। दरअसल व्हाट्सऐप हमेशा आपकी प्राइवेसी को सिक्योर रखने का दावा करता है। इसलिए वो ऐसे फीचर लेकर आता है जिससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहे।
आपकी लोकेशन रहेगी सुरक्षित
इस रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सऐप अपने नए फीचर में आपके लोकेशन को किसी के साथ नहीं शेयर करेगा। इसमें आप अपने लोकेशन को हाइड करके रख सकते है। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाना होगा। जहां पर यूजर्स को एडवांस नाम का एक ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन के जाने के बाद आपको दो विकल्प मिलेगा। एक विकल्प आपके कॉल्स के समय आईपी एड्रेस को सुरक्षित रखने के लिए होगा। वहीं दूसरा विकल्प डिस्बेल लिंक प्रिव्यू का होगा। इसे ऑन करते ही कोई भी थर्ड पार्टी आपके लोकेशन के ट्रैक नहीं कर पाएगी।
कलर से कर सकते है पहचान
व्हाट्सऐप के इन दोनों फीचर को इस्तेमाल कपने के लिए आपको साइड में दिख रहे टॉगल पर क्लिक करना होगा। यहां पर अगर आपका टाइम टॉगल ग्रीन है तो समझ जाइए कि वो एक्टिवेट हो गया है। वहीं अगर आपको टाइम ग्रे कलर में दिखाई दे तो समझ लीजिए कि वो डीएक्टिवेट हो गया है।