WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप दुनिया के 180 देश में अपना जाल बिछ चुका है। लोग सुबह उठने के साथ ही अपना व्हाट्सएप्प चेक करते हैं और सोने से पहले तक व्हाट्सएप पर एक्टिव रहते हैं। आजकल इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप के जरिए लोग अपना काम भी कर लेते हैं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी हो जाती है। पेरेंट्स अपने बच्चों के हर एक्टिविटी से रूबरू रहते हैं, क्योंकि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्कूल द्वारा सारे इनफॉरमेशन सेंड कर दिए जाते हैं।
कंपनी द्वारा भी लगातार फीचर्स अपडेट किए जाते हैं, ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। इससे पहले भी यूजर्स को बहुत सारे नए फीचर्स दिए जा चुके हैं।
आया नया फीचर
इसी बीच कंपनी ने व्हाट्सएप पर नई सेटिंग को अपडेट किया है, जो कि वीडियो कॉल से जुड़ा हुआ है। इसके माध्यम से अब वीडियो कॉल और ज्यादा इफेक्टिव होने के साथ-साथ सुंदर हो जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह फीचर आपको इंस्टाग्राम की याद दिलवा सकता है। जैसे इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल के दौरान तरह-तरह के इफेक्ट्स अप्लाई करने के ऑप्शंस मिलते हैं। ठीक उसी तरह अब व्हाट्सएप के वीडियो कॉलिंग पर भी तमाम तरह के इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। इसके लिए बस आपको कुछ सेटिंग्स ऑन करने की जरूरत है।
इस सेटिंग को करें ऑन
- सबसे पहले आपको इसके लिए व्हाट्सएप ओपन करना होगा।
- यहां आपको 3 डॉट नजर आएंगे।
- यहां सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको कैमरा इफेक्ट का ऑप्शन भी नजर आएगा।
- जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करेंगे।
- ठीक वैसे ही वीडियो कॉल पर आपको बहुत सारे इफेक्ट्स के ऑप्शंस मिल जाएंगे।
बैकग्राउंड करें चेंज
इस सेटिंग के जरिए आप अपने व्हाट्सएप कॉल का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और तमाम तरह के इफेक्ट्स डाल सकते हैं। यहां आपको अन्य भी बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, आप अपनी मर्जी से इफेक्ट सेट कर सकते हैं। इस फीचर का यूज कर सकते हैं।