क्या ! Whatsapp दे रहा है 1₹ के बदले 51₹ का कैशबैक, कैसे ?

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। जी हां! अब व्हाट्सएप से पैसे भेजने पर आपको मिलेगा 51 का गारंटी कैशबैक (Guaranteed Cashback) । अपने उपभोक्ताओं (users) को लुभाने के लिए और फोन पे (phone pay) – गूगल पे (google pay) जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपने हाल ही में अपडेट (update) किए नए फंक्शन “सेंड मनी थ्रू व्हाट्सएप (send money through Whatsapp) ” के द्वारा पैसे का लेनदेन करने पर ग्राहकों के लिए “Give cash, get 51 cash back” स्कीम (scheme) चालू की है। इस स्कीम तहत यदि व्हाट्सएप यूज़र (Whatsapp user) अपने व्हाट्सएप प्लेटफार्म (Whatsapp platform) का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पेमेंट सेंड या रिसीव (Pay or recieve payment online) करते हैं तो उन्हें 51 रुपए का कैशबैक (51rs cashback) मिलेगा।

क्या ! Whatsapp दे रहा है 1₹ के बदले 51₹ का कैशबैक, कैसे ?


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।