साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ समय में इन मामलों में बड़ा उछाल आया है। अब साइबर ठगों ने एक नया तरीका निकाला है। दरअसल, व्हाट्सएप पर एक नई तकनीक से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसे ब्लर इमेज स्कैम कहा जा रहा है। इस स्कैम के ज़रिए लोगों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है और उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। स्कैम एक धुंधली फोटो (ब्लर इमेज) से शुरू होता है और बैंक खाते तक सफाई कर देता है। इतना ही नहीं, यह स्कैम आपके डिवाइस को भी हैक कर सकता है।
इस तरह की स्कीम में फंसाने के लिए स्कैमर अनजान नंबर से आपको व्हाट्सएप पर एक ब्लर इमेज भेजते हैं। इस इमेज के साथ कुछ ऐसा लिखा हुआ भेजा जाता है जिससे आप उत्सुक होकर उस इमेज को ओपन कर लेते हैं। जैसे – “यह तुम्हारी पुरानी फोटो है”, “इसमें तुम हो क्या?”, “देखा तो सही, देखो यह कौन है” – इस प्रकार के मैसेज भेजे जाते हैं।

कैसे बनाया जा रहा शिकार?
दरअसल, इस प्रकार के मैसेज पढ़कर लोग उत्सुक हो जाते हैं और इन तस्वीरों को देखने के लिए इन्हें ओपन कर लेते हैं। जैसे ही आप इस प्रकार की इमेज पर क्लिक करते हैं तो आपको एक फर्जी लिंक पर भेज दिया जाता है। यहीं से ठगी का पूरा गेम प्लान तैयार हो जाता है। दरअसल, जिस लिंक पर आप क्लिक करते हैं वह आपको नकली वेबसाइट पर ले जाता है, जहां आपसे ओटीपी, बैंक डिटेल्स या पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। इसके अलावा यह फेक लिंक आपके मोबाइल में वायरस और मालवेयर इंस्टॉल कर देता है। ऐसे में आपके मोबाइल से इस स्कैम के ज़रिए बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो सकते हैं, पर्सनल फोटो या डेटा चोरी हो सकता है, फोन में वायरस या स्पाईवेयर आ सकता है।
इस तरह के स्कैम से कैसे बचा जा सकता है?
ऐसे में आज के समय में इस प्रकार के स्कैम से बचना बेहद जरूरी हो गया है। व्हाट्सएप, जो हमारी निजी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है, उसमें हम ज्यादातर समय व्यतीत करते हैं। ऐसे में हमें सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। ध्यान रखें कि अनजान नंबर से कोई भी मैसेज आए तो उसे न खोलें। अगर कोई तस्वीर या लिंक भेजी जा रही है तो उसे ओपन न करें। अपनी व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग को मजबूत रखें, हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करें। फोन में अच्छा एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करके रखें। अगर गलती से ऐसे किसी लिंक पर क्लिक कर दिया है, तो अपने पासवर्ड तुरंत बदल दें और बैंक को सूचित करें।