दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट हुआ लॉन्च, 1 सेकंड में ट्रांसमिट होंगी 150 मूवीज, बाकी के इंटरनेट स्पीड के मुकाबले है 10 गुना तेज

world Fastest internet: चाइना ने इंटरनेट के मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है। उसने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च कर दिया है। ये बाकी इंटरनेट स्पीड के मुकाबले में 10 गुना तेज है। अब आप सेकंडों में इंटरनेट डेटा को ट्रांसफर कर सकते है।

Saumya Srivastava
Published on -

China Launched World Fastest Internet: चीन ने इंटरनेट के दुनिया में एक और मुकाम हासिल कर लिया है। चाइना ने अपने शहर में दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च कर ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है। बता दें कि इस इंटरनेट की स्पीड से आप एक सेकडं में 150 मूवी को ट्रांसमिट कर सकते हैं। अभी तक के जितने इंटरनेट स्पीड है उनसे ये 10 गुना अधिक तेजी से काम कर सकती है। इस प्रोजेक्ट को सिंघुआ विश्वविद्यालय, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन ने मिलकर तैयार किया है।

दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट सर्विस

दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट सर्विस देकर चाइना ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है। चाइना ने अपनी इस नई सर्विस को F5G-A (एंहेस्ड ऑल-ऑप्टिकल नेटवर्क) कहा है। ये एक तरह से क्लाउड ब्रॉडबैंड है, जो रॉकेट की जैसी स्पीड ऑफर करेगा। इसी के साथ चाइना ने दावा किया है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से 1 मिनट में 90 8k फिल्में डाउनलोड हो सकती है।

10G की लॉन्चिंग शंघाई में

दुनिया के पहले 10G क्लाउड ब्रॉडबैंड कम्यूनिटी की लॉन्चिंग शंघाई में की गई है। इस टेक्नोलॉजी में आपको बेसिकली लाइटिंग फास्ट इंटरनेट स्पीड ऑफर की जाती है। जो आपके इंटरनेट स्पीड को हाई कर देता है। इसके स्पीड को लेकर वांग लेई ने बताया कि ये नेटवर्क केवल एक सेकंड में 150 हाई-डेफिनिशन मूवीज के ट्रांसमिट करने में सक्षम है। जिसका मतलब ये है कि आप 150 मूवी के बराबर की फाइल एक सेकंड में यहां से वहां पहुंचा सकते हैं।

किसको होगा फायदा

अब डेटा के झंझट से निपटने का रास्ता मिल गया है। चाइना ने दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट स्पीड लॉन्च कर एक रास्ता दे दिया है। इस इंटरनेट स्पीड का उन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जो ऑनलाइन ज्यादा डेटा ट्रांसफर करते हैं। यानी अब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वीडियो बनाना और भी आसान हो जाएगा। साथ ही वीडियो को ट्रांसफर करना भी अब आसान हो जाएगा। इंटरनेट स्पीड की दुनिया में चाइना के लिए ये बड़ी उपलब्धी है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News