China Launched World Fastest Internet: चीन ने इंटरनेट के दुनिया में एक और मुकाम हासिल कर लिया है। चाइना ने अपने शहर में दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च कर ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है। बता दें कि इस इंटरनेट की स्पीड से आप एक सेकडं में 150 मूवी को ट्रांसमिट कर सकते हैं। अभी तक के जितने इंटरनेट स्पीड है उनसे ये 10 गुना अधिक तेजी से काम कर सकती है। इस प्रोजेक्ट को सिंघुआ विश्वविद्यालय, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन ने मिलकर तैयार किया है।
दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट सर्विस
दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट सर्विस देकर चाइना ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है। चाइना ने अपनी इस नई सर्विस को F5G-A (एंहेस्ड ऑल-ऑप्टिकल नेटवर्क) कहा है। ये एक तरह से क्लाउड ब्रॉडबैंड है, जो रॉकेट की जैसी स्पीड ऑफर करेगा। इसी के साथ चाइना ने दावा किया है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से 1 मिनट में 90 8k फिल्में डाउनलोड हो सकती है।
10G की लॉन्चिंग शंघाई में
दुनिया के पहले 10G क्लाउड ब्रॉडबैंड कम्यूनिटी की लॉन्चिंग शंघाई में की गई है। इस टेक्नोलॉजी में आपको बेसिकली लाइटिंग फास्ट इंटरनेट स्पीड ऑफर की जाती है। जो आपके इंटरनेट स्पीड को हाई कर देता है। इसके स्पीड को लेकर वांग लेई ने बताया कि ये नेटवर्क केवल एक सेकंड में 150 हाई-डेफिनिशन मूवीज के ट्रांसमिट करने में सक्षम है। जिसका मतलब ये है कि आप 150 मूवी के बराबर की फाइल एक सेकंड में यहां से वहां पहुंचा सकते हैं।
किसको होगा फायदा
अब डेटा के झंझट से निपटने का रास्ता मिल गया है। चाइना ने दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट स्पीड लॉन्च कर एक रास्ता दे दिया है। इस इंटरनेट स्पीड का उन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जो ऑनलाइन ज्यादा डेटा ट्रांसफर करते हैं। यानी अब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वीडियो बनाना और भी आसान हो जाएगा। साथ ही वीडियो को ट्रांसफर करना भी अब आसान हो जाएगा। इंटरनेट स्पीड की दुनिया में चाइना के लिए ये बड़ी उपलब्धी है।