MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

मायावती ने PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर जताया दुख, कहा- राजनीति का गिरता स्तर चिंताजनक

Written by:Saurabh Singh
मायावती ने कहा कि खासकर चुनावी मौसम में ऐसी विषैली और हिंसक बयानबाजी बढ़ जाती है, जो देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बिहार में हाल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश की मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाला है।
मायावती ने PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर जताया दुख, कहा- राजनीति का गिरता स्तर चिंताजनक

बिहार में कांग्रेस-राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गहरा दुख जताया है। शुक्रवार को मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राजनीति में उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अभद्र और असंसदीय टिप्पणियां देश की छवि को धूमिल करती हैं। उन्होंने इसे राजनीति के गिरते स्तर का चिंताजनक उदाहरण बताते हुए सभी दलों से सिद्धांत आधारित और जनहित में काम करने की अपील की।

मायावती ने कहा कि खासकर चुनावी मौसम में ऐसी विषैली और हिंसक बयानबाजी बढ़ जाती है, जो देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बिहार में हाल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश की मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाला है। बसपा प्रमुख ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी ऐसी दूषित और जहरीली राजनीति के खिलाफ है। इस बीच, बिहार पुलिस ने वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

कांग्रेस और राजद की निम्नस्तरीय राजनीति

यह विवाद बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सामने आए एक वीडियो से शुरू हुआ, जिसमें कुछ लोग मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे कांग्रेस और राजद की निम्नस्तरीय राजनीति करार देते हुए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। BJP ने दावा किया कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इस ‘अपशब्दों की राजनीति’ का करारा जवाब देगी।

भारतीयों की भावनाओं का अपमान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है और यह 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है। योगी ने जोर दिया कि एक साधारण मां के संघर्ष और संस्कारों से गढ़े गए मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस घृणित राजनीति का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी और भारतीय संस्कृति की रक्षा करेगी।