उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को नोएडा के सेक्टर-81 में स्थित ड्रोन निर्माता कंपनी राफे एम फाइबर प्राइवेट लिमिटेड का दौरा करेंगे। यह कंपनी हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपने ड्रोनों के उपयोग के लिए चर्चा में रही है। दोनों नेता कंपनी में करीब दो घंटे बिताएंगे, जहां वे ड्रोन और संबंधित तकनीकों की जानकारी लेंगे। इस दौरे के लिए नोएडा में सुरक्षा और स्वच्छता के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सड़कों की मरम्मत और विशेष सफाई अभियान शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए नोएडा के सेक्टर-113 में बने हेलीपैड पर उतरेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए कंपनी पहुंचेंगे। प्रशासन ने वीवीआईपी दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है, जिसमें पुलिस कर्मियों की तैनाती और ट्रैफिक डायवर्जन शामिल है। ट्रैफिक पुलिस ने चिल्ला, डीएनडी, फिल्म सिटी, सेक्टर-93 और अन्य प्रमुख मार्गों पर वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की योजना जारी की है, ताकि दौरे के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो।
ऑपरेशन सिंदूर’ में अपनी तकनीकी क्षमता साबित की
राफे एम फाइबर प्राइवेट लिमिटेड ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपनी तकनीकी क्षमता साबित की, जिसके बाद इस स्टार्टअप ने 1200 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग जुटाई है। यह किसी भारतीय एयरोस्पेस कंपनी द्वारा जुटाई गई अब तक की सबसे बड़ी राशि है। कंपनी ने भारतीय सशस्त्र बलों और पुलिस के लिए ड्रोन, इंजन, पेलोड और अन्य प्रणालियों के निर्माण में 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हाल ही में यूपी सरकार ने कंपनी के विस्तार के लिए पराग डेयरी की 4.62 हेक्टेयर जमीन आवंटित करने का फैसला लिया है।
‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर को कर रही साकार
इस दौरे का महत्व रक्षा और औद्योगिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। नोएडा की यह ड्रोन कंपनी न केवल भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत कर रही है, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के विजन को भी साकार कर रही है। मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री का दौरा इस स्टार्टअप के योगदान को रेखांकित करता है, जिसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे महत्वपूर्ण अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई। यह दौरा नोएडा को रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में उभरते केंद्र के रूप में और मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।





