UP Daily Allowance Hike 2025 :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिवहन निगम के संविदा चालकों और परिचालकों के बाद अब पीआरडी जवानों को नए साल का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने इन जवानों के दैनिक भत्ते में 26 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे 35 हजार पीआरडी जवानों को लाभ मिलेगा।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की सेवाओं को देखते हुए हम नए वित्तीय वर्ष में उन्हें ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से ड्यूटी भत्ता देंगे। ।पहले इन जवानों को 395 रुपये मिलते है।बता दे कि इससे पहले 2019 में भत्ता बढ़ाया गया था, इसे 250 से बढ़ाकर 375 किया गया था। इसके बाद 2022 में इसे 375 से बढ़ाकर 395 किया गया था। अब नए वित्तिय वर्ष में यह राशि 500 रुपए की गई है।
यूपी रोडवेज के चालक परिचालक का बढ़ा वेतन
- राज्य सरकार ने चालकों परिचालको के भी मानदेय में अलग-अलग वृद्धि की है। नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी। संविदा चालकों के मानदेय में नौ प्रतिशत तो परिचालकों के मानदेय में सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
- वर्तमान में चालकों एवं परिचालकों को 1.89 रुपए प्रति किमी की दर से मानदेय मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 2.06 रुपए प्रति किमी और 2.02 रुपए प्रति किमी कर दिया गया है। चालकों के मानदेय में 17 पैसे प्रति किमी एवं परिचालकों के मानदेय में 13 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है।
सीएम का एक्स पर पोस्ट
प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की सेवाओं को देखते हुए, हम नए वित्तीय वर्ष में उन्हें ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से ड्यूटी भत्ता देने की घोषणा कर रहे हैं… pic.twitter.com/JExlGJ1LT2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2025