Health Tips : खुद को हेल्दी रखने के लिए लोग सुबह उठकर किचन में रखी तरह-तरह की चीजों का सेवन करते हैं, जो घरेलू नुस्खा माना जाता है। वहीं, यदि आप सुबह खाली पेट पानी में इस एक चीज को मिलाकर पीते हैं, तो आपकी स्किन शीशे की तरह चमकते लग जाएगी। महिलाएं चेहरे पर कुछ ज्यादा ही कंसंट्रेट करती है। घर बैठे वह तरह-तरह के घरेलू नुस्खा अपनाना चाहती हैं, ताकि पार्लर जाकर उन्हें ज्यादा पैसे ना खर्च करने पड़े और उनकी स्कीन पर नेचुरल ग्लो आ जाए।
ऐसे में एलोवेरा बेहतर इलाज माना जाता है। इसका इस्तेमाल केवल चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का ही नहीं, बल्कि शारीरिक रूप से भी फायदा पहुंचता है। यह एक आयुर्वेदिक पौधा है, जो सेहत और सुंदरता दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पीएं एलोवेरा जूस
दरअसल, एलोवेरा को बहुत सारी बीमारियों का रामबाण इलाज माना जाता है। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, फॉलिक एसिड, कोलीन जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह शरीर के साथ-साथ चेहरे और बालों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में यदि आप खाली पेट पानी में एलोवेरा मिलाकर पीते हैं, तो इससे आपको कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। एलोवेरा जूस पीने से स्किन हेल्दी रहता है। यदि आप पिंपल्स, झाई, कालेपन, दाग-धब्बे, आदि से परेशान है, तो आप रोज सुबह उठकर एलोवेरा जूस पी सकते हैं। इससे लंबे समय तक आप बिल्कुल जवां दिखेंगी। हर कोई आपकी खूबसूरती का राज पूछेगा।
होंगे ये फायदे
- यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है या फिर डैंड्रफ के कारण बालों की ग्रोथ रुक गई है, तो आपको अपनी डेली डाइट में एलोवेरा जूस को शामिल कर लेना चाहिए। इससे बाल मजबूत होंगे, साथ ही यह बहुत जल्दी बढ़ेंगे। इसके अलावा, डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
- मोटापे से परेशान व्यक्तियों के लिए भी एलोवेरा जूस पीना फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-ओबेसिटी गुण मोटापे को कंट्रोल करता है। इससे आप एकदम फिट और स्लिम हो जाएंगे।
- इन दिनों डायबिटीज के मरीज की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी मुख्य वजह अनहेल्दी डाइट है, लेकिन इससे बचने के लिए यदि डेली लाइफस्टाइल में एलोवेरा जूस को शामिल कर लिया जाए, तो ब्लड शुगर लेवल को कम किया जा सकता है।
ऐसे करें सेवन
- एलोवेरा जूस तैयार करना बेहद इजी है।
- इसके लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को लेकर उसे साफ कर लें।
- अब इसके गूदे को निकाल लें।
- इसके बाद इसे ब्लेंडर में डालकर इसे अच्छी तरह से पीस लें।
- अब इसे एक गिलास में निकलें और पानी डाल दें।
- आप इसमें स्वाद अनुसार नींबू का रस भी मिला सकते हैं, जिससे इसका टेस्ट और भी बेहतर हो जाएगा।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)