उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है जिसके असर से 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।इस दौरान मंगलवार से गुरुवार के बीच भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज सोमवार 11 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं हुआ है।एक जून से लेकर 10 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 431 मिलीमीटर के सापेक्ष 479 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% अधिक है।अबतक 36 जनपद बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं।वर्तमान में 22 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं।
UP Weather : इन जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट
- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट ।
- शामली, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर हल्की बारिश ।यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं ।
16 अगस्त तक जारी रहेगा यूपी में बारिश का दौर
- 11-08-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।
- 12-08-2025: पश्चिमी में कुछ / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 13-08-2025: पश्चिमी में अनेक/ पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी से अति बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 14-08-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी से अति बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 15-08-2025: पश्चिमी में लगभग सभी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी से अति बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 16-08-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
UP Weather Forecast till 16 August








