MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

सीएम धामी बोले- आयुर्वेदिक शोध और नवाचार से भारत देगा पूरी दुनिया को सेहत का संदेश

Written by:Vijay Choudhary
सीएम धामी बोले- आयुर्वेदिक शोध और नवाचार से भारत देगा पूरी दुनिया को सेहत का संदेश

उत्तराखंड में अब आयुर्वेद, अनुसंधान और नवाचार को नई दिशा देने की बड़ी पहल शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में हर जिले में एक आदर्श आयुष गांव बनाया जाएगा। साथ ही आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए नए योग और वेलनेस केंद्र भी खोले जाएंगे।

सोमवार को ओल्ड राजपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो पर आधारित दस्तावेज का विमोचन किया। इसके साथ ही आयुष विभाग की कॉफी टेबल बुक और विज्ञान भारती की विज्ञान विद्यार्थी मंथन प्रतियोगिता के पोस्टर का भी अनावरण किया गया।

विश्व को दिया आयुर्वेद का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में हुई विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और एक्सपो से यह संदेश गया है कि आयुर्वेद से उत्तम स्वास्थ्य संभव है। यह आयोजन भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में आयुर्वेद की उपयोगिता को बताने वाला साबित हुआ है।

धामी ने कहा, “यह दस्तावेज भविष्य में नीति-निर्माण, आयुर्वेदिक शोध और जन स्वास्थ्य में बड़ी भूमिका निभाएगा।”

युवाओं में वैज्ञानिक सोच का विकास जरूरी

सीएम ने विज्ञान भारती के विज्ञान विद्यार्थी मंथन कार्यक्रम की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार की भावना जगाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा, “हमें ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है जो जिज्ञासु, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बने। अनुसंधान और नवाचार ही भारत को अगली पीढ़ी का वैश्विक लीडर बनाएंगे।”

प्रदेश में 300 से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र संचालित

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 300 से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र पहले से काम कर रहे हैं। साथ ही ई-संजीवनी पोर्टल के ज़रिए 70 से ज्यादा विशेषज्ञों द्वारा आयुष परामर्श दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हर जिले में 50 बेड और 10 बेड वाले आयुष चिकित्सालय बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 50 नए योग और वेलनेस सेंटर शुरू करने की योजना भी बनाई गई है।

प्रदेश सरकार ने आयुष नीति लागू कर दी है, जिससे औषधीय पौधों का उत्पादन, औषधि निर्माण, शिक्षा और शोध को बढ़ावा मिलेगा।

धराली आपदा पर शोक, दो मिनट का मौन

कार्यक्रम की शुरुआत उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देकर की गई। सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ है और जल्द ही पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।