Uttarakhand Employees DA Hike: उत्तराखंड सरकार ने निगम, निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पांचवें और छठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों का 11% और 6% महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में एरियर का लाभ भी मिलेगा। सितंबर की सैलरी में बढ़े हुए डीए का लाभ दिया जाएगा, जो अक्टूबर में मिलेगी।
उत्तराखंड के इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा
जारी आदेश के मुताबिक, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है जिसके बाद डीए 455 प्रतिशत से बढ़कर 466 प्रतिशत हो गया है। वहीं छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में 6 फीसदी वृद्धि की गई है जिसके बाद डीए 246 प्रतिशत से बढ़कर 252 प्रतिशत हो गया है। बढ़ी हुई नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएंगी, ऐसे में जुलाई से अगस्त 2025 तक का एरियर भी मिलेगा।इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को प्रतिमाह 1,200 से 2,200 रुपये तक अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
मई में बढ़ा था 7वें वेतन आयोग वालों का डीए
गौरतलब है कि मई में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते / महंगाई राहत में 2 फीसदी वृद्धि की थी जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% पहुंच गया था। इससे 1,70,000 कर्मचारी और 1,45,000 पेंशनर्स लाभान्वित हुए।इसमें कार्मिकों/ सिविल/ पारिवारिक/ पेंशनरों/ स्थानीय निकायों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों राजकीय विश्वविद्यालयों तथा प्राविधिक शिक्षण संस्थानों तथा UGC वेतनमानों में कार्यरत कार्मिकों/ सिविल/ पारिवारिक पेंशनरों शामिल थे।






