उत्तराखंड की राजनीति में फिर गरमाहट आ गई है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। इस बार उनका निशाना कोई और नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है। जब तक ईडी की जांच जारी थी, हरक सिंह शांत थे, लेकिन जैसे ही उनका नाम चार्जशीट से हटाया गया, उनका रुख पूरी तरह बदल गया। अब उन्होंने भाजपा पर खुलकर हमला बोला है और गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अब वो चुप नहीं बैठेंगे और भाजपा को उसी की भाषा में जवाब देंगे।
हरक सिंह रावत का पलटवार – “बीजेपी को दिखाऊंगा औकात”
ईडी की चार्जशीट से नाम हटते ही हरक सिंह रावत ने मीडिया के सामने खुलकर बयान दिया कि अब वे भाजपा को उसकी “औकात” दिखाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं चुप था क्योंकि चार्जशीट का इंतज़ार कर रहा था। अब मेरा नाम नहीं है, तो मैं खुलकर बोलूंगा। बीजेपी वालों ने हरक सिंह रावत को छेड़ा है, अब इन्हें गहराई का अंदाज़ा हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि कोर्ट को नहीं जाना पड़ेगा, अब बीजेपी खुद कठघरे में खड़ी है। उनका इशारा था कि कई ऐसे राज़ हैं जो अगर वो खोल दें, तो भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
हरीश रावत ने दिया समर्थन, मांगी कोर्ट की निगरानी में जांच
हरक सिंह रावत को इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी समर्थन मिला है। हरीश रावत ने कहा कि यदि हरक सिंह के आरोप सही हैं तो सरकार को चाहिए कि कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच करवाई जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती, तो यह माना जाएगा कि “भाजपा में सब कुछ सही नहीं है।” इससे साफ है कि कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर भाजपा को घेरने के मूड में है।
“मेरी और बीजेपी की संपत्ति की जांच हो जाए” – हरक सिंह की चुनौती
हरक सिंह रावत ने आगे बढ़ते हुए चुनौती दी कि उनकी और भाजपा नेताओं की संपत्ति की जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह जांच के लिए तैयार हूं, लेकिन बीजेपी भी तैयार है या नहीं ये देखना होगा।” साथ ही, उन्होंने मांग की कि उनके लगाए गए आरोपों की सीबीआई से जांच हो, और वह भी कोर्ट की निगरानी में। इससे पता चलता है कि हरक सिंह अब इस मुद्दे को बड़ा राजनीतिक हथियार बनाना चाहते हैं।
बीजेपी का पलटवार – “सस्ती लोकप्रियता की कोशिश”
हरक सिंह रावत के आरोपों पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास हर पैसे का रिकॉर्ड है और सब कुछ कानूनी है। सुरेश जोशी ने कहा, “अगर हरक सिंह को कोई शक है तो जांच करवाएं, हम तैयार हैं। मगर ये सब सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश है।” भाजपा ने हरक सिंह के आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक नौटंकी करार दिया है।





