79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों की याद दिलाता है, जिनके साहस और त्याग से आज हम स्वतंत्र हैं।
महानायकों और आपदा पीड़ितों को श्रद्धांजलि
सीएम धामी ने अपने संबोधन में देश की आज़ादी और मां भारती की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने उत्तराखंड के धराली समेत अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठा रही है और हर पीड़ित परिवार को आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
विकास और नवनिर्माण पर जोर
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान और स्वीकार्यता को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं। राज्य सरकार 25 वर्षों की दूरदर्शी योजनाओं पर काम कर रही है, जिसका लक्ष्य उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाना है। सीएम ने जन सहयोग को इस विकास यात्रा की सबसे बड़ी ताकत बताया।
भाजपा कार्यालय में भी मनाया उत्सव
मुख्यमंत्री धामी ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के गीत गाए और भारत माता के जयकारे लगाए।
उत्तराखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और सम्मान के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री धामी ने जहां शौर्य और बलिदान की परंपरा को नमन किया, वहीं भविष्य के विकास और आपदा राहत कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता को कहा कि- हर हाल में जनता के लिए काम होगा। जनता ही सर्वोपरि है। सीएम ने धराली की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि आपदा से हुए क्षति की पूर्ति करने की कोशिश की जा रही है और मौके पर राहत और बचाव के भी कार्य जारी है।





