गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में लिफ्ट के अंदर कुत्ते ने डिलिवरी बॉय को काटा, देखे वीडियो

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अपने मालिकों के साथ होने के बावजूद पालतू कुत्तों का आतंक भी आजकल बढ़ता ही जा रहा है। गाजियाबाद की एक अच्छी सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर एक बच्चे को काटने के बाद अब नोएडा से लिफ्ट में एक डिलिवरी बॉय पर हमले का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी में कैद इस घटना के वीडियो में देखा गया कि एक युवक लिफ्ट से बाहर आ रहा है तभी उस पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित अपैक्स सोसायटी का है।

जब इस घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह घटना 15 से 20 दिन पुरानी है, जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। पीड़ित व्यक्ति एपेक्स सोसाइटी के पास एक मेडिकल स्टोर का डिलीवरी बॉय है, जो सोसायटी के एक टावर में दवाई देने आया था। जब यह लिफ्ट में आया तब कुत्ता अपने मालिक के साथ लिफ्ट में मौजूद था।

ये भी पढ़े … नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर ली चुटकी, पूरी कांग्रेस को लपेटा

वायरल वीडियो में साफ-साफ नजर आया कि जब डिलीवरी बॉय लिफ्ट से बाहर निकल रहा था, तभी कुत्ते ने युवक के ऊपर हमला बोल दिया। इसके बाद डिलिवरी बॉय ने काफी हंगामा भी किया था, लेकिन उसी समय कुत्ते के मालिक ने डिलीवरी ब्वॉय से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया और उसके इलाज के लिए पैसे भी दिए।

उधर, सोसाइटी के लोगों का मानना है कि यह घटना गाजियाबाद वाली घटना से पुरानी है बस इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। सोसायटी के लोगों ने डॉग ओनर का नाम और पता बताने से मना कर दिया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी ने इस पर कोई शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़े … WBJEE 2022 काउंसलिंग रिजल्ट जारी, यहां देखे

गाजियाबाद में खड़े होकर तमाशा देखता रहा मालिक

हाल ही में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म कैसल सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने अपनी मालकिन के साथ होते हुए भी एक मासूम बच्चे को काट लिया था। इस दौरान देखा गया कि बच्चा लिफ्ट में रोता रहा, दर्द से कराहता रहा, लेकिन कुत्ता के मालकिन का दिल नहीं पसीजा।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj

Other Latest News