Wed, Dec 31, 2025

बेखौफ चोर : चोरी करने के बाद सीसीटीवी के सामने किया भंगड़ा, वायरल हुआ वीडियो

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
बेखौफ चोर : चोरी करने के बाद सीसीटीवी के सामने किया भंगड़ा, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब के जालंधर से एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जहां एक चोर ने चोरी की और फिर सीसीटीवी के सामने भंगड़ा करने लगा, शायद ये डांस खुशी से ही निकला होगा।

मामला जालंधर स्थित दशमेश नगर चांद के पास हेयर ड्रेसर की दुकान का है। वीडियो में साफ-साफ देखा गया कि चोर दिनदहाड़े दुकान में घुसा, गल्ले से पैसे निकाले, साइड में रखा मोबाइल उठाया फिर भांगड़ा करने लगा। चोर ने इसके बाद सीसीटीवी से भी छेड़छाड़ की और वहां से रफूचक्कर हो गया।

ये भी पढ़े … दरिंदगी की सारी हदें पार, टिकट कलेक्टर ने बेटिकट महिला यात्री से किया रेप

अजीबो-गरीब चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग दुकान में सोए हुए हैं, तभी चोर वहां आया, गल्ले से 2700 रूपये निकाले, टेबल पर पड़ा मोबाइल उठाया और अपनी खुशी संभाल नहीं पाया और डांस करने लगा।

वीडियो देखने के लिए क्लिक यहां करेवीडियो क्रेडिट : अजित समाचार

दुकान के मालिक ने बताया कि चोरी की ये घटना दोपहर के समय की है। उस समय दुकान के कर्मचारी वहीं सो रहे थे।