सोशल मीडिया पर इन दिनों एक Brain Test Challenge खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि अगर आपकी नजर तेज है तो आप बादशाहों की भीड़ में छिपे शहंशाह को जरूर ढूंढ लेंगे। यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर है, जो लोगों के दिमाग को घुमा रही है।
टाइम्स नाउ हिंदी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों बादशाह एक जैसी पोशाक में बैठे हैं, लेकिन कहीं न कहीं उनमें से एक असली शहंशाह छुपा हुआ है। अब चुनौती यह है तस्वीर में छिपे शहंशाह को क्या आप ढूंढ सकते हैं? 98% लोग हार मान लेते हैं
इस ऑप्टिकल इल्यूजन ने क्यों मचा रखी है सोशल मीडिया पर धूम?
देखने में आसान, लेकिन हल करना मुश्किल
तस्वीर को देखने पर ऐसा लगता है जैसे सभी बादशाह एक जैसे हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर कहीं न कहीं छोटा-सा अंतर नजर आता है। यही अंतर इस ब्रेन टेस्ट चैलेंज को मजेदार और मुश्किल बनाता है। जो लोग पहली बार इस पज़ल को देखते हैं, वो अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं।
लोगों का रिस्पॉन्स
इस ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने 5 सेकंड में शहंशाह को खोज लिया, वहीं कुछ अब तक भी ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं। ये टेस्ट न सिर्फ एंटरटेनिंग है बल्कि ध्यान केंद्रित करने की कला भी सिखाता है।
दिमाग को तेज और फोकस बढ़ाने में मददगार
ऐसे ब्रेन टेस्ट चैलेंज केवल टाइम पास के लिए नहीं, बल्कि मानसिक फोकस, ऑब्जर्वेशन पावर और एनालिटिकल स्किल्स बढ़ाने के लिए भी बेहतरीन माने जाते हैं। रिसर्च बताती है कि ऑप्टिकल इल्यूजन जैसी एक्टिविटी दिमाग को सक्रिय रखने में मदद करती हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।






