अब सोशल मीडिया पर Kacha badam की बांसुरी धुन में मचाई धूम, सुनिये ये मधुर बांसुरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल के एक साधारण से मूंगफली बेचने वाले भुबन वड्याकर (Bhuban Badyakar) का गाना काचा बादाम (Kacha Badam) के हिट होने के बाद उसके सैंकड़ों वर्जन सामने आ चुके हैं। हजारों लोग उसपर रील्स और मीम बना चुके हैं और इसकी शोहरत थमने का नाम नहीं ले रही। यूट्यूबर हो या टिकटॉकर, हर कोई भुवन के लिखे और गाये गीत पर जमकर नाच गा रहे हैं। इसी कड़ी में इसका एक नया वर्जन सामने आया है।

भुबन ने मूंगफली की बिक्री बढ़ाने के लिए जिंगल के रूप में इस गाने को बनाया था जो आज हर किसी की जबान पर चढ़ गया है। हाल ही में ओडिशा में एक व्यक्ति ने इसकी धुन बांसुरी पर बजाई और अब वो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये शख्स बच्चों को गुब्बारे, बांसुरी और ऐसी ही छोटी छोटी चीजें बेचता है और अपनी बांसुरियों की बिक्री बढ़ाने के लिए उसने कच्चा बादाम की धुन बजाई है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इसके व्यूज़ लगातार बढ़ रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News