भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। “कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई, आओ कहीं शराब पिएं रात हो गई”
कहते हैं पीने वाले कयामत का शौक़ रखते हैं। एक बार जिसे शराबनोशी का नशा लग जाए, उसके लिए फिर दुनिया की सारी चीजें फिज़ूल हैं। एक बार जिसे मय का चस्का लगा वो ताजिंदगी इसी के इश्क में मुब्तिला रहता है। लेकिन क्या हो जो कोई शराब छोड़ना चाहे तो..।
एक मज़ेदार वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें शुरूआती नज़ारा तो कुछ ऐसा ही है। वीडियो में दिख रहा शख्स अपने वॉशरूम में है और उसके हाथ में एक बीयर है। वो आईने के सामने पहुंचता है और अचानक ही अपने पेट की तरफ देखता है। अपने बैली फेट को देखकर वो कुछ परेशान हो जाता है और खीजकर बीयर को वॉशबेसिन में उड़ेल देता है। इसके साथ ही वो खुद को धिक्कारने वाले अंदाज में इशारा करता है कि शराब दफा हो जा…मेरा क्या हाल हो गया है। लेकिन पल भर में ही सब कुछ बदल जाता है…वो युवक झूमने लगता है और वॉशबेसिन के अंदर से शराब से भरा गिलास उठा लेता है। दरअसल जो बीयर उसने वॉशबेसिन में खाली की थी वो फेंकी नहीं जा रही थी, गिलास में भरी जा रही थी। ये वीडियो काफी मजेदार है और भले ही हम या आप शराब के लाख नुकसान गिनाए, लेकिन ये वीडियो हमारे चेहरे पर एक हंसी तो ले ही आएगा।
— Funny Videos / Viral Videos (@SeeFunnyVideo) July 28, 2021