Viral Video : 27वीं मंजिल से बच्चे ने लगाई छलांग, देखकर दहल जाएगा दिल

Dangerous stunts of kids : बच्चें हैं तो शरारत करेंगे ही। मस्ती, धूमधड़ाका, गलतियां सब होंगी। अब भला इस उम्र में नहीं तो कब करेंगे ये बदमाशियां। इधर घरवाले परेशान होते रहते हैं..डांटते डपटते हैं, कई बार सजा भी देते हैं। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर वही ढाक के तीन पात। बच्चे सब भूल भूलाकर अपनी दुनिया में रम जाते हैं। यही सिलसिला चलता रहता है। लेकिन इस सारी बातों के बीच बच्चों पर नज़र रखना जरूरी है। उनका बालमन नहीं जानता कि कौन सी शरारत भारी पड़ सकती है।

आज हम जो वीडियो लेकर आए हैं..उसे देख एक पल के लिए आपकी सांसे थम जाएंगी। दिल धड़कना भूल जाएगा और आप चाहेंगे कि आगे बढ़कर इन बच्चों को रोक लें। हाथ पकड़ लें इनका। क्योंकि ये जो कर रहे हैं वो आम शरारत नहीं..जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। दो बहुत ऊंची बिल्डिंग्स है। एक बच्चा इस बिल्डिंग पर है और दूसरा उस वाली पर। देखते ही देखते जो बड़ा बच्चा है वो एक बिल्डिंग से दूसरी पर छलांग लगा देता है। दोनों बिल्डिंग के बीच छोटा सा गैप है…एक दरारनुमा बनी है। लेकिन 27वीं बिल्डिंग से छलांग लगाने के लिए ये छोटा गैप भी जानलेवा साबित हो सकता है।

ये बच्चा ऐसा एक बार नहीं..तीन चार बार करता है। और वीडियो देखकर लग रहा है जैसे ये उनका रोज़ का खेल है। इसे देखकर किसी के भी मन में हौल उठ सकता है। बच्चा चाहे किसी का भी हो कहीं भी हो, लेकिन उसे ऐसे खतरे में देखना परेशान करने वाला है। ताज्जुब की बात ये है कि इतनी ऊंची और खतरनाक बिल्डिंग पर बच्चों को आखिर अकेले जाने कैसे दिया गय। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कहां का है, लेकिन ये तेजी से वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर पर onlybangers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और लोग इसपर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हम अपील करेंगे कि बच्चे चाहें जहां रहे, लेकिन उनकी निगरानी करते रहनी चाहिए। बच्चों के बचपन और जीवन को सुरक्षित रखना हमारा काम है और ये काम हमें पूरी जिम्मेदारी से निभाना चाहिए।

https://twitter.com/OnlyBangersEth/status/1643636391413272589?s=20


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News