नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यह दुनिया अलग-अलग प्राणियों ने भरी पड़ी है। पक्षियों, इंसान और जानवरों के अलावा यह दुनिया कई लोगों का बसेरा है। जिसमें से पक्षी कुदरत की सबसे खूबसूरत रचनाओ में से हैं। हालांकि उन्हें भी इस दुनिया में रहने के लिए आवास की जरूरत पड़ती है। बड़े-बड़े वृक्षों पर वो एक एक तिनका घर अपना घौंसला बनाते है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
यह भी पढ़े… PPF और सुकन्या समृद्ध योजना में हुआ बड़ा बदलाव! नुकसान से बचने के लिए यहाँ जानें नए नियम
इस वीडियो में पक्षियों की दुर्दशा ने लोगों के आँखों में आँसू ला दिए। इंसान तो अपने लिए ईंट और सीमेंट का मजबूत घर बना लेता है, लेकिन पंछी वो इतने भी लायक नहीं होते। इस वीडियो में एक बड़ा सा पेड़ गिराया जा रहा। पेड़ के साथ कई पक्षियों का आशियान भी टूट गया। वीडियो में पक्षियों की पीड़ा देखी जा सकती है। इंसान अपने स्वार्थ में अपने साथ रहने वाले अन्य जीवों को भूल जाता है, ऐसी मानसिकता आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन-पानी का प्रबंध कर देते हैं। वीडियो में एक जेसीबी पेड़ तो तोड़ता नजर आ रहा है। पेड़ के हिलते ही ढेरों पक्षी जान बचाने के लिए इधर-उधर उड़ने लगे। लेकिन अफसोस कई असफल हुए। विडियो में कुछ पक्षियों पेड़ के नीचे दबा हुआ देखा जा सकता है। बता दे की वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट 1972 के तहत पक्षियों और उनके घौंसलों को नुकसान पहुंचाना कानून अपराध है। हालांकि इस वीडियो का सोर्स अभी तक मालूम नहीं चल पाया है पर हम MPBreakingnews की तरफ सरकार से यही अपील करते है कि जिन्होंने ये कृत्य किया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
View this post on Instagram