Fri, Dec 26, 2025

जब हर्षाली मल्होत्रा ने कहा ‘कुछ लोग फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत होते हैं,’ देखिये Video

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
जब हर्षाली मल्होत्रा ने कहा ‘कुछ लोग फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत होते हैं,’ देखिये Video

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) बड़ी हो गई है और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होने एक फनी और इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।

Columbus के जन्मस्थान के रहस्य से उठेगा पर्दा, डीएनए टेस्टिंग से होगा खुलासा

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में हर्षाली एक वीडियो पर लिपसिंग करती दिख रही हैं। वो एक वीडियो पर कह रही हैं “पता है कुछ लोग फूल से भी ज्यादा खूबसूरत होते हैं, जैसे आप…..मुझे ही देख लीजिये” इसमें उन्होने कैप्शन दिया है “फूल से भी खूबसूरत..डू यू एग्री।” अब भले की हर्षाली ने मजाक करते हुए ये वीडियो पोस्ट किया हो लेकिन ये बात तो बिल्कुल सही है कि वो फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत हैं।