मालनपुर में ही सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी, बसपा विधायक का सपना चकनाचूर!

-Preparing-to-open-Sainik-School-in-Malanpur

भिंड| गणेश भारद्वाज| भिंड जिले के मालनपुर में प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का शुभारंभ लोकसभा चुनाव से पहले होगा। पहला सैनिक स्कूल रीवा में 57 वर्ष पूर्व 1962 में खोला गया था। ज्ञात हो कि भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने मालनपुर में खोले जा रहे स्कूल को भिंड जिला मुख्यालय पर खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर गुहार की थी | लेकिन अब दिखाई दे रहा है कि भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह का सपना चकनाचूर हो सकता है। हालांकि विधायक महोदय अभी भी यह बात कह रहे हैं कि किसी भी कीमत पर स्कूल जिला मुख्यालय के समीप ही खुलेगा।

जानकारी के अनुसार ग्रुप कैप्टन रविकुमार ने भिंड जिले के गोहद अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) डीके शर्मा, तहसीलदार एसएस प्रजापति को साथ लेकर मालनपुर में अस्थायी बिल्डिंग में सैनिक स्कूल खोलने के लिए तलाश शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News