Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश के चंबल अंचल की भिंड सीट से कांग्रेस को आज एक बड़ा झटका लगा है, पार्टी के दलित नेता और पिछले लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने आज पार्टी की प्रत्मिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, पार्टी अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में देवाशीष ने पार्टी की रीति – नीति पर सवाल उठाये और राहुल गांधी के दलित, ओबीसी, आदिवासी महिलाओं की हिस्सेदारी की घोषणाओं की पोल खोल दी।
देवाशीष जरारिया में खड़गे को भेजा दो पेज का इस्तीफा
देवाशीष जरारिया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे इस्तीफे में अपने टिकट कटने से लेकर लंबे इन्तजार के बाद की पूरा घटनाक्रम लिखा है, उन्होंने कहा कि कल पार्टी प्रत्याशी ने नामांकन फॉर्म भरा, टिकट की घोषणा से लेकर कल नामांकन भरने तक एक बार भी मुझसे संपर्क नहीं किया, ना ही मुझे पार्टी ने किसी कार्यक्रम में बुलाया।
लगातार संघर्ष के बावजूद पार्टी प् राजनीतिक हत्या करने एक आरोप
देवाशीष ने कहा कि पिछला लोकसभा चुनाव हारने के बाद लगातार पांच साल से संघर्ष कर रहा था मेरा टिकट काटा गया मुझसे कहा गया कि मुझे कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन एक महीने में किसी बड़े नेता ने मुझसे बात नहीं की, कुछ लोगों ने एक षड्यंत्र रचकर मेरी राजनीतिक हत्या की, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेरी गलती क्या है?
दलितों की बात करने वाली पार्टी ने मेरे ही हक़ पर डाका डाल दिया
देवाशीष ने लिखा पार्टी दलितों , आदिवासियों, पिछड़ों के हक़ की बात करती है और मेरे ही हक़ पर डाका डाल दिया, कांग्रेस नेता ने लिखा कि कांग्रेस में दलित समाज इस्तेमाल कर फेंक देने के लिए है, महिलाओं की बात करें तो प्रदेश में केवल एक टिकट महिला को दिया, जातिगत जनगणना की बात करने वाली कांग्रेस ने 29 में से केवल 5 टिकट ओबीसी को दिए।
जब आप अपनी ही पार्टी में हिस्सेदारी नहीं दे सकते तो देश कैसे भरोसा करेगा
देवाशीष जरारिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना लिखा कि आप दलित, महिला, ओबीसी की हिस्सेदारी अपनी ही पार्टी में नहीं दे सकते तो देश की जनता अप पर कैसे विश्वास करेगी मैंने एक महीने इन्तजार किया लेकिन जहाँ मान सम्मान नहीं हो ऐसी जगह रहने का क्या मतलब इसलिए मैं कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देता हूँ ।
जीवन मे संघर्ष लिखा है तो उसके लिए तैयार हूँ।
स्तीफ़े के बाद मेरा सभी साथियों को संदेश pic.twitter.com/fOifUwah9o— Devashish Jarariya (@jarariya91) April 17, 2024
काफी सोच विचार के बाद आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा देता हूं।
अब तक का सफर शानदार रहा, सभी सहयोगियों का आभार, यह केवल एक मोड़ है रास्ता बहुत लंबा है।🙏🙏 pic.twitter.com/aiUAfGKOYP— Devashish Jarariya (@jarariya91) April 17, 2024