दागियों की पोस्टिंग से दागदार हो रही क्राइम ब्रांच, कार्रवाई से कतरा रहे अधिकारी

भोपाल। फराज शेख| हार्डकोर क्रिमनलों पर नकेल कसने के लिए बनी क्राइम ब्रांच अपने मुख्य उद्देश्य से भटक चुकी है। क्राइम ब्रांच पर लगातार जुआरियों, सटोरियों को संरक्षण और वसूली के आरोप आम होते जा रहे हैं। बावजूद इसके क्राइम ब्रांच जमे दागियों को अधिकारी हिला नहीं पा रहे हैं। इन मठाधीशों में कई नाम ऐसे हैं जो दो से तीन बार क्राइमब्रांच से बाहर हो चुके हैं और लौटकर फिर वहीं आ जाते हैं। हर बार क्राइम ब्रांच में आसानी से इनकी पोस्टिंग होने का कारण राजनेतिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण बताया जाता है। कई बार इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर शिकायतें होती हैं। हालांकि इनके आकाओं के दबाव में आकर अधिकारी जांच में लीपापोती कर इन्हे बचा लेते हैं।

– इन दागियों का जमा है क्राइम ब्रांच में डेरा


About Author
Avatar

Mp Breaking News