अब कांग्रेस के गढ़ से उठी शिवराज को चुनाव लड़ाने की मांग

-Now-the-demand-for-Shivraj-from-contesting-the-Congress-seat

भोपाल| लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में प्रत्याशी चयन की कवायद तेज हो गई है| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे है| बीजेपी के गढ़ विदिशा सीट से उनका और उनकी पत्नी साधना सिंह का नाम चर्चा में है| इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र से मांग उठी है कि शिवराज को गुना क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए| यह मांग स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाई है| बता दें कि कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कठिन सीटों पर दमदार प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है| वहीं बीजेपी के एक धड़े में भी ऐसी ही चर्चा है कि क्यूंकि अभी विधानसभा में भाजपा के पास 109 विधायकों का आंकड़ा है, और जिस तरह चुनाव बाद सरकार बदलने के दावे पार्टी नेता कर रहे हैं इस पर असर होगा| जिसके चलते पार्टी शिवराज को चुनाव नहीं लड़ाना चाहती अगर लड़ाया ही जाएगा तो कांग्रेस की पकड़ वाली सीट से चुनाव लड़ाएगी| जिसके बाद अब शिवराज का गुना से नाम जुड़ गया है| इसके अलावा राजगढ़ से भी शिवराज का नाम चर्चा में है| वहीं सिंधिया भी गुना छोड़कर ग्वालियर से लड़ सकते हैं, ऐसे स्तिथि में शिवराज का महाराज से टकराव नहीं होगा| अगर सिंधिया गुना से ही लड़े और पार्टी ने शिवराज को यहाँ से उतरा तो महाराज बनाम शिवराज का मुकाबला खासा रोचक होगा|  

दरअसल, कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाली राजगढ़ या गुना से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग वहां के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाई है।उनका कहना है कि दोनों ही संसदीय क्षेत्रों में किरार समाज के अच्छा खासा वोट बैंक है। इतना ही नहीं शिवराज सिंह की लोकप्रियता का भी पार्टी को फायदा मिल सकता है। ऐसे में कांग्रेस के गढ़ पर कब्जा जमाने का इससे बेहतर अवसर नहीं मिल सकता। किरार समाज ने दावा किया है कि यदि शिवराज सिंह को इन दोनों सीटों में से किसी एक सीट पर उतारा जाता है तो वे उन्हें निश्चित तौर पर जीत दिलाएंगे। इसके अलावा विदिशा संसदीय क्षेत्र से शिवराज की पत्नी साधना सिंह को उतारने की मांग हो रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News