सोशल मीडिया पर SAF जवान का पत्र  वायरल, मुख्यमंत्री को कुछ यूँ सुनाई अपनी व्यथा 

-SAF-jawan's-letter-viral-on-social-media

ग्वालियर। किसानों का कर्ज माफ़ करने वाले, कांग्रेसियों पर भाजपा शासनकाल में लादे गए मुक़दमे वापस लेने और मायावती के कहने पर दलितों के खिलाफ 2 अप्रैल को दर्ज किये मुक़दमे वापस लेने की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रदेश के विशेष सशस्त्र बल यानि SAF के एक जवान ने मार्मिक पत्र लिखा है। पत्र में उसने सवाल उठाया है कि SAF जवानों की जिंदगी सरकार और पुलिस अधिकारी क्यों बर्बाद करते हैं। 

एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ इस पत्र के अधिकृत होने की पुष्टि नहीं करती, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पत्र को अपने पाठकों तक पहुंचाना चाहती है। पत्र ने जवान ने लिखा— सर, बड़ी आशा के साथ आप से कह रहा हूँ कि मध्यप्रदेश में SAF के जवानों की दयनीय स्थिति है। हमें बटालियनों में कम्पनियो में बांट दिया जाता है और एक तहसील या जिला मुख्यालय में भेज दिया जाता है, वहां भी बेकार में भटकाया जाता है। वर्तमान में इन कम्पनियो में जो पोस्ट लगाए जाते है उनमें एक-चार या एक-तीन या कहि एक दो तक का जवान लगाया जाता है।   


About Author
Avatar

Mp Breaking News