छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सलियों से मुठभेड़ में भोपाल का जवान शहीद

Avatar
Published on -
Bhopal's-crpf-jawan-harishchandra-martyr-in-an-encounter-with-the-Maoists-in-Dhamtari

भोपाल । छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित धमतरी जिले में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में मध्य प्रदेश का एक जवान शहीद हो गया| इस मुठभेड़ में एक अन्य जवान गंभीर घायल भी हुआ है| सीआरपीएफ जवानों पर हुई अचानक फायरिंग में शहीद हुए जवान भोपाल के रहने वाले थे| पुलवामा हमले के बाद यह दूसरा मौक़ा है जब प्रदेश ने एक और लाल खोया है| 

इस हमले की सूचना के बाद डीआईजी विजय कुमार सिंह शहीद जवान हरीशचंद्र पाल के घर पहुंचे हैं| उन्होंने परिजनों से मुलाकात की|  डीआईजी वीके सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कि धमतरी के आगे सिहावा ईलाके के चमेदा और साल्हेभाठ के जंगल मे नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ 211 वी बटालियन कैम्प बोराई  के जवान  हरीश चंद्र पाल जो भोपाल के रहने वाले थे शहीद हो गए है| आज अमरकंटक एक्सप्रेस से शहीद हरीश चंद्र पाल का पार्थिव शरीर भोपाल के लिए रवाना होगा| शहीद हरीशचंद्र पाल का पार्थिव शरीर कल सुबह भोपाल पहुँचेगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News