इन सीटों पर कांग्रेस की हार का कारण बनी बीएसपी, यहां मिले लाखों वोट

Bhopal-BSP-spoilt-Congress-show-on-these-seats

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीएसपी के बीच गठबंधन नहीं होने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा है। प्रदेश की कुल 29 सीटों में से बीजेपी ने इस बार 28 पर जीत हासिल की और वोटिंग प्रतिशत भी पार्टी का बड़ा है। वहीं, बीएसपी ने कांग्रेस हरवाने में अहम रोल अदा किया है। प्रदेश की 25 सीटों पर बीएसपी ने चुनाव लड़ और इनमें से मुरैना, सतना, रीवा, भिंड और बालाघाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र में काफी वोट पाने में कामयाब हुई। प्रदेश की 25 पर कुल 9 लाख से अधिक वोट बीएसपी के खाते में गए। 

रावत की हार का कारण बनी बीएसपी


About Author
Avatar

Mp Breaking News