Lok Sabha Elections 2024 : कमलनाथ की जनता से अपील ‘लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए करें मतदान’

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि आज का मतदान ही आपके और देश के सुनहरे कल की नींव रखेगा। सारे काम छोड़कर मतदान करें और लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करें। वहीं केके मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल किए हैं।

Kamal Nath

Lok Sabha Elections 2024 : आज मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इसे लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लोगों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मज़बूती देने वाली सरकार चुने। वहीं कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं।

कमलनाथ ने कहा ‘लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए करें वोट’

कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों समेत देश की कुल 88 लोकसभा सीटों के लिये आज मतदान है। आज का मतदान ही आपके और देश के सुनहरे कल की नींव रखेगा। सारे काम छोड़कर मतदान करें और लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करें। मुझे विश्वास है कि आज आप रोज़गार के लिए मतदान करेंगे, आप कर्जमाफी और एमएसपी के लिये मतदान करेंगे, आप महिलाओं को 50% आरक्षण के लिए मतदान करेंगे, आप पेपर लीक और भर्ती घोटालों से मुक्ति के लिए मतदान करेंगे, आप जातिगत जनगणना के लिये मतदान करेंगे आप श्रमिकों के सम्मान के लिए मतदान करेंगे आप न्याय के लिए मतदान करेंगे, आप परिवर्तन के लिये मतदान करेंगे, आप लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए मतदान करेंगे।’

केके मिश्रा ने पीएम मोदी पर जड़े आरोप

वहीं जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार ने केके मिश्रा ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘आज देश में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण है। देश के PM नरेंद्र मोदी जी लोकसभा के चुनावी समर में अब अपने भाषण में विकास और अन्य सम सामयिक मुद्दों से इतर झूठ व अन्य संवेदनशील मुद्दों की राजनैतिक फसल काटने पर आमादा हो गए हैं,कारण वे ही जानें ? गुरुवार को मप्र के मुरैना से ग्वालियर – चंबल की 4 सीटों को साधने के लिए OROB के बहाने हमारी देश के लिए कुर्बान हो जाने वाली बहादुर सेना तक का उपयोग कर डाला,क्योंकि भिंड,मुरैना,ग्वालियर,और चंबल क्षेत्र से हमारे बहादुर युवा सेना में अधिकाधिक भर्ती होते हैं। अब बात निकली है तो दूर तलक जायेगी। अफसोस है प्रधानमंत्री जी, सेना के नाम पर वोटों की फसल काटने की जल्दबाजी में अपने प्रवास के दो दिन पहले यानी गत 23 अप्रैल को लेह लद्दाख में ग्वालियर के ही शहीद सैनिक श्री सालिगराम यादव का उल्लेख करना क्यों भूल गए ? बात यदि सेना के शौर्य,बहादुरी और बलिदानों के नाम पर वोट मांगने की हो ही रही है तो PM सर, पुलवामा में 40 सैनिकों की हुई शहीदी को लेकर जम्मू – कश्मीर के तत्कालीन उप राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर आपकी ओढ़ ली गई खामोशी की चादर के मायने क्या हैं ?’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News