मप्र में बदला मौसम, यहां तेज बारिश के साथ गिरे ओले

Changed-weather-in-M-P-

भोपाल| मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल रहा है| प्रदेश में कई जगह पर बेमौसम बारिश और ओले गिरने की संभावनाएं जताई गई है| इस बीच बुधवार को मंदसौर जिले में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है| मौसम में अचानक हुए इस बदलाव के चलते पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के गिरने की संभावना है। मंदसौर के अलावा मप्र के कई शहरों में भी बुधवार को बादल छाए रहे। अगले दो दिनों में बेमौसम बारिश जहां एक बार फिर सर्दी बढ़ा सकता है, वहीं किसानों को भी बड़ा नुकसान दे सकता है| मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने की संभावनाएं जताई है|

मंदसौर जिले के दलौदा, शामगढ़, करजू में तेज बारिश हुई है। वहीं अफजलपुर में मक्के के आकार के ओले गिरे हैं। पिछले एक दो दिनों से लोगों को ठंड से राहत मिली थी। लेकिन अचानक हुई इस बारिश के बाद पारे के लुढ़कने की आशंका जताई जा रही है। बारिश की वजह से मंदसौर की दलौदा मंडी में खुले में रखा लहसुन भी भीग गया है। वहीं अचानक आई तेज बारिश की वजह से वक्त ही नहीं मिला और खुले में रखा हजारों क्विंटल लहसुन पानी में भीग गया। शाम लगभग 4 बजे प्रारंभ हुई बारिश का दौर लगभग एक घंटे तक जारी रहा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News