नेताओं के बेटा-बेटी की दावेदारी पर विरोध, अभिषेक बोले- वंशवाद के आरोप लगे तो वापस लूंगा नाम

Claims-outside-the-office-and-protester-bjp-office-in-bhopal-madhypradesh

भोपाल। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो रही है। इसमें सभी 29 संसदीय सीटों पर चर्चा कर संभावित नामों के पैनल तैयार किए जाएंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद हैं। दावेदारों ने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय के बाहर डेरा जमाया हुआ है। टिकट के लिए दावा पेश करने आए नेताओं के बेटा-बेटी तक पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। पूर्व मंत्री गौरीशंकरऔर राघव जी अपनी बेटियों के लिए  टिकट की दावेदारी कर रहे है तो वही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने बेटे अभिषेक भार्गव के लिए टिकट मांगा है। ऑफिस के बाहर दावेदारों और विरोध जताने वालों का भी जमावड़ा लगा है। विरोधियों द्वारा अपनी ही पार्टी पर वंशवाद का आरोप लगाया जा रहा है और नेताओं के बेटे-बेटियों को टिकट ना दिए जाने की बात सामने आ रही है।वही वर्तमान सांसदों का भी विरोध देखने को मिल रहा है।

वही बैठक की खबर लगते ही सभी बड़े नेता भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं। कई नेता टिकट की दावेदारी के लिए पहुंचे हैं तो कई दिग्गज नेता अपने बच्चों, भाई भतीजों के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं और जोर लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने बेटे अभिषेक भार्गव और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अपनी बेटी मौसम के लिए टिकट की मांग की है।नेता अपने बेटे-बेटियों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे है और दमदारी से दावेदारी पेश कर रहे है।  इसी बीच मीडिया से चर्चा के दौरान गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने साफ कहा है कि मेरी दावेदारी गोपाल भार्गव के बेटे के तौर पर न मानी जाए। मैंने 2009 और 2014 में भी पार्टी का काम किया। पार्टी बड़े लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है अगर मेरी दावेदारी से वंशवाद के आरोप लगते हैं तो मैं अपनी दावेदारी वापस लूंगा ।वही पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम ने कहा मैं सिर्फ गौरीशंकर बिसेन ही नहीं पूरे बीजेपी परिवार की बेटी हूं। कार्यकर्ता के तौर पर मैं लंबे समय से काम कर रही हूं, सिर्फ नेता के बेटा बेटी होने के आधार पर हमें टिकट देने का विरोध नहीं होना चाहिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News