कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को एक साल की सजा, यह है मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश की श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल को भोपाल की विशेष अदालत ने एक साल की सजा सुनाई है| बाबू जण्डेल व अन्य के खिलाफ श्योपुर की निचली अदालत के निर्णय को भोपाल की विशेष अदालत ने बरकरार रखते हुए यह सजा सुनाई है| इससे पहले 2008 में 15 लोगों के साथ एक नहर में बने बांध को तोड़ने व बलवा के मामले में निचली अदालत ने जण्डेल समेत 14 आरोपितों को एक-एक साल का कारावास व 500-500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। 

भोपाल की विशेष अदालत में बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने निचली अदालत के निर्णय को बरकरार रखा है।  सजा बहाल होते ही कोर्ट के आदेश पर विधायक जण्डेल सहित अन्य दोषियों को गिरफ्तार कर भोपाल जेल भेज दिया गया।  नए प्रावधान में जनप्रतिनिधि पर चल रहे मामलों की सुनवाई भोपाल में स्पेशल कोर्ट करता है, इसीलिए करीब चार माह पहले मामले को जिला कोर्ट से भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया था। इसी केस में भोपाल के स्पेशल कोर्ट ने बुधवार की दोपहर में अपना फैसला सुनाते हुए सजा के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया और कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल सहित सभी दोषियों को एक-एक साल की सजा व जुर्माने की राशि को बहाल रखा।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News