मप्र के कई इलाकों में बाढ़ के हालात, 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Flood-conditions-in-many-areas-of-MP-heavy-rain-alert-in-27-districts

भोपाल| मप्र में लगातार बारिश का दौर जारी है। अधिकतर नदिया उफान पर है, वहीं निचली बस्तियों में जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है| राजधानी भोपाल में भी पिछले दो दिनों में हुई बारिश से कई जगह जलभराव की स्तिथि बन गई है| वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बड़ा तालाब भी लबालब हो गया है। लगातार बारिश से बाढ़ की आशंका के बीच राहत आयुक्त ने 27 जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट जारी किया है। स्थानीय मौसम केंद्र ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश में भारी वर्षा के मद्देनजर सभी जिलों में आपदा प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था और सभी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के दौरान जन-धन की कोई हानि न होने देने के सुनिश्चित इंतजाम किए जाएँ। वहीं राहत आयुक्त की ओर से अलर्ट जारी किया गया है| यह अलर्ट आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, अनूपपुर, बुरहानपुर, धार, डिंडोरी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, सीहोर, सिवनी, श्योपुर, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा के जिला कलेक्टरों को भेजा गया है। आयुक्त ने उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल और चंबल संभाग के संभागायुक्तों को भी तैयारियां पूरी रखने को कहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News