गोडसे विवाद: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में मांगी माफी

नई दिल्ली/भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर विवादों में आईं भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज सुबह पार्टी हाईकमान को सफाई दी। वहीं लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को लेकर की गई टिप्पणी पर सफाई देते हुए माफी मांगी| सदन में प्रज्ञा के माफी मांगने के बाद भी कांग्रेस का हंगामा जारी रहा. विपक्षी दल इस दौरान ‘महात्मा गांधी की जय’, ‘डाउन-डाउनगोडसे ‘ के नारे लगाते रहे| 

शुक्रवार को भोपाल सांसद प्रज्ञा ने लोकसभा में लिखा हुआ बयान पढ़ते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया| वहीं प्रज्ञा की ओर से सफाई देने के बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा| सदन में प्रज्ञा ने कहा कि सदन के एक सदस्य ने मुझे ‘आतंकवादी’ बताया, यह मेरी गरिमा पर हमला है,अदालत में मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है| प्रज्ञा ने कहा कि मेरे बयान का संदर्भ कुछ और था लेकिन उसे तोड़ा मरोड़ा गया|


About Author
Avatar

Mp Breaking News