कांग्रेस का ‘अटल प्रेम’, सुशासन सप्ताह मनाएगी सरकार, कर्मचारी लेंगे शपथ

Good-Governance-Week-on-birthday-of-atal-bihari-vajpayee-Employees-will-take-oath

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता का वनवास खत्म कर सरकार बनाने में कामयाब रही कांग्रेस अब नई रणनीति पर काम करने जा रही है| अब तक भाजपा जिस कार्यक्रम को बढ़चढ़ कर मनाती थी, अब कांग्रेस सरकार भी अपने  पहले कार्यक्रम के तौर पर शुरू कर रही है|  भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाती थी, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में सुशासन सप्ताह मनाने की घोषणा की है।

 वाजपेयी के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले 24 दिसंबर से पूरे प्रदेश में सुशासन सप्ताह शुरू हो जाएगा| इस दिन सभी सरकारी दफ़्तरों में कर्मचारी और अधिकारी सुशासन की शपथ लेंगे| 25 से 30 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुशासन सप्ताह मनाने के आदेश जारी किए हैं।  भोपाल में 24 दिसंबर को मंत्रालय के सामने वल्लभ भाई पटेल पार्क में शपथ दिलाई जाएगी। इसी तरह सभी जिलों के अधिकारी-कर्मचारी भी सुशासन की शपथ लेंगे। 24 से 30 दिसंबर तक इस सुशासन सप्ताह में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News