‘हरा भोपाल शीतल भोपाल’ की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए पौधों की सुरक्षा के निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संभागयुक्त कल्पना श्रीवास्तव द्वारा ‘हरा भोपाल शीतल भोपाल’ मुहिल चलाई गई थी। जिसके तहत शहर में लाखों की संख्या में पौधरोपण किया गया था। कमिश्नर श्रीवास्तव ने सोमवार को इस अभियान की समीक्षा बैठक ली। इसमें लगाए गए पौधों का लेखा जोखा अलग अलग एजेंसयों द्वारा पेश किया गया। जिसमें पौधों के मानसून बाद बदने की संख्या, निदाई, खुदाई, खाद व पानी दिए गए पौधों की संख्या की जानकारी दी गई। कमिश्नर ने सभी एजेंसियों को आदेश दिया है कि सभी पौधों का पुर्नअवलोकन, रिप्लेसमेंट, सुरक्षा की कार्रवाई  नवंबर अंत तक पूरी करलें। 

बैठक के बाद सभी एजेंसियों को पौधों के फोटो सोशल मीडिया के सभी माध्य पर बने ‘हरा भोपाल शीतल भोपाल’ पेज पर पोस्ट करने के लिए कहा गया है। कमिश्नर ने नगर निगम को आदेश दिया है कि पौधो की सुरक्षा के लिए बास की बागड और फेंसिग जरूर की जाए। नगर निगम, वन मंडलाधिकारी भोपाल संयुक्त रुप से १० पार्कों को पर्यावरण वानिकी योजना के तहत विकसित करने की कार्यवाही प्ररंभ करें। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News